IPL 2020, KXIP vs SRH: Must Win Match में सामना करने को तैयार Punjab-Hyderabad | वनइंडिया हिंदी

2020-10-24 20

Kings XI Punjab will lock horns against Sunrisers Hyderabad in match 43 of Dream11 Indian Premier League (IPL) 2020 at the Dubai International Cricket Stadium on Saturday. Courtesy of KL Rahul and Chris Gayle, KXIP will be coming into the game as the favourites after three consecutive wins against Delhi Capitals, Royal Challengers Bangalore and Mumbai Indians, who are currently placed in the top half of the points table.

लगातार तीन जीत से फिर से पटरी पर लौटने वाला किंग्स इलेवन पंजाब और पिछले मैच में बड़ी जीत से उत्साहित सनराइजर्स हैदराबाद इंडियन प्रीमियर लीग में शनिवार को यहां अपना विजय अभियान जारी रखने के उद्देश्य से एक दूसरे का सामना करेंगे। किंग्स इलेवन और सनराइजर्स की स्थिति एक जैसी है। इन दोनों टीमों के 10 मैचों में आठ अंक हैं लेकिन हैदराबाद की टीम बेहतर रन गति के कारण आठ टीमों की तालिका में अपने प्रतिद्वंद्वी से एक पायदान आगे पांचवें स्थान पर है। प्लेऑफ में जगह सुनिश्चित करने के लिये इन दोनों टीमों को अपने बाकी बचे मैच जीतने होंगे।

#IPL2020 KXIPvsSRH #KLRahul